'पैंट पहनना भूल गई', शॉर्ट्स पहनने पर मीरा राजपूत ट्रोल 

Pic Credit: mira.kapoor instagram  By: Meenashi Tyagi 25th October 2021

शाह‍िद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने मालदीव वेकेशन पर खूब एंजॉय किया. उनकी ग्लैमरस तस्वीरों की फैंस ने दिल खोलकर तारीफ की. 

अब वह वापस मुंबई आ चुकी हैं. पर इस बीच उनके एयरपोर्ट लुक ने लोगों का ध्यान खींचा. शॉर्ट्स में मीरा राजपूत को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. 

शुक्रवार को मीरा अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. पति के साथ नजर आईं मीरा ने ब्लैक जैकेट के साथ शॉर्ट्स पहना था. 

शॉर्ट्स पहनने की वजह से लोगों ने मीरा को ट्रोल किया. एयरपोर्ट से मीरा और शाह‍िद का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स ने कमेंट किया.

Video Credit: bollywoodpap instagram 

एक यूजर ने लिखा- 'बच्चे पूरा कपड़े पहने हैं और मां कुछ भी नहीं.' दूसरे ने लिखा- 'क्या ये सभी स्टार्स इस तरह के कपड़ों में ट्रैवल करते हैं?' 

एक यूजर ने लिखा- 'वो पैंट पहनना भूल गई...' एक ने तो हद ही कर दी. लिखा- पागल हो गई है ये शाह‍िद की मीरा, जानें क्या पहनी है समझ नहीं आ रहा है. 

भले ही मीरा ने अपने कंफर्ट के मुताब‍िक कपड़े पहने हों पर सोशल मीड‍िया पर उनका मजाक बन गया. लोगों ने उन्हें बातें सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

मीरा के मालदीव वेकेशन की तस्वीरों से जाह‍िर है कि उन्होंने फैमिली के साथ ट्र‍िप का काफी लुत्फ उठाया है. 

मीरा कभी कभी समंदर किनारे योग करते दिखीं तो कभी वह बिकिनी में अंडर-वॉटर स्व‍िम‍िंग करती नजर आईं. 

उन्होंने रेड बिकिनी के ऊपर गोल्डन कलर का श्रग डाले फोटोज भी शेयर कीं. इनमें वह नार‍ियल के पेड़ पर चढ़ने की कोश‍िश करती दिखीं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...