18 JUNE 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने 40 की उम्र में बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल से मार्च 2024 में शादी रचाई थी. इसके बाद से ही वो ब्रेक पर हैं.
लेकिन अब मीरा को लगता है कि उन्हें कमबैक कर लेना चाहिए. उनका ब्रेक बहुत लंबा हो चुका है. इतना ही नहीं वो नई लड़कियों को देख जेलस भी होने लगी हैं.
इस बारे में मीरा ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की और बताया कि वो जल्द ही कमबैक करने वाली हैं. इसके लिए वो कई मेकर्स से कॉन्टैक्ट भी कर रही हैं.
मीरा बोलीं- बहुत डर लग रहा है वापसी कैसे करूंगी, क्योंकि मेरा ब्रेक बहुत लंबा हो गया है. मैंने सोचा था कि शादी के बाद एक्टिंग को थोड़ा ब्रेक दे देती हूं.
लेकिन हुआ क्या कि जब भी मैं किसी शो को देखती हूं और नई हीरोइन या लड़कियों को देखती हूं तो मुझे जलन होने लगती है.
तो इस जलन की वजह से मुझे लगता है कि अरे अब मुझे स्क्रीन पर वापसी करने की जरूरत है.
पिछले 2 महीने से मैं अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोस्तों से कॉन्टैक्ट कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही कुछ साइन कर लूंगी. मैं बहुत लोगों से बात कर रही हूं.
मीरा आगे बोलीं- तो वापस तो आना ही है, मैं पतली भी हो चुकी हूं वापसी के लिए. मैंने 5 किलो वजन घटाया है.
मीरा 1920 लंदन, सेक्शन 375, सफेद जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वो बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं.