मनारा के किरदार पर उठे सवाल, सपोर्ट में आई कजिन मीरा, कब बोलेंगी प्र‍ियंका-परिणीति?

18 JAN 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस में जबसे मनारा चोपड़ा फिनाले वीक में पहुंची हैं, वो कईयों की आंखों में खटकने लगी हैं. ईशा मालवीय उनमें से एक हैं.

मनारा हुईं ऐज शेम

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कैसे ईशा ने मनारा को ऐज शेम किया. उनकी और मुनव्वर की दोस्ती पर सवाल उठाए.

ईशा ने मनारा को कहा कि वो मुनव्वर की तरह टू टाइमिंग कर रही हैं. मनारा को अनडिजर्विंग फाइनलिस्ट के साथ 30 साल की बच्ची भी कहा.

बहन को यूं ऐज शेम होते देख मनारा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा उनके सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने ईशा को गटर माउथ कहा है.

शो का एक प्रोमो वायरल है जिसमें ईशा मनारा को क्लासलेस बताती हैं. फिर चीखते हुए कहती हैं- ऐ 30 साल की बच्ची आजा.

प्रोमो में अंकिता भी मनारा को टारगेट करती हैं. ईशा-अंकिता के कमेंट्स पर मनारा बिना किसी एग्रेशन के रिएक्ट करती हैं.

बहन मीरा ने ये वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया- क्या गटर कंटेंट है गटर मानसिकता के साथ. ईशा का गटर मुंह है.

इन भद्दे कमेंट्स पर मनारा ने डिग्निटी मैंटेन करते हुए रिएक्ट किया है. इसलिए मीरा को अपनी बहन मनारा पर गर्व है.

मनारा चोपड़ा खानदान से हैं. प्रियंका, परिणीति और मीरा उनकी कजिन सिस्टर्स हैं. सारी बहनें उन्हें सपोर्ट कर रही हैं.

हालांकि परिणीति और प्र‍ियंका का अब तक कोई कमेंट नहीं आया है. जबकि शो में मनारा ने अपनी बहन से कहा था कि मिमी दीदी (प्रियंका) को बता देना.