बहन प्रियंका के नक्शे-कदम पर चलीं मीरा चोपड़ा, शादी में पहना लाल लहंगा, तोड़ा ट्रेंड

13 MAR 2024

Credit:Instagram

चोपड़ा खानदान की एक और बिटिया अब पराई हो गई है. प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने 40 की उम्र में शादी रचाई. 

मीरा ने तोड़ा ट्रेंड

12 मार्च को मीरा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल संग सात फेरे लिए. एक्ट्रेस ने अपने बिग डे के लिए रेड कलर के लहंगे को चुना. 

मीरा लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने फेमस डिजाइनर सब्यासाची का डिजाइन किया लहंगा पहना था. 

लाल रंग के इस लहंगे गोल्डन जरी का काम किया हुआ था. एक्ट्रेस ने इसके साथ ऑरेंज शेड का दुपट्टा मैच किया हुआ था. 

मीरा के वेडिंग लहंगे ने अपना वजूद खो रहे ट्रेंड को फिर से जिंदा कर दिया. बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी शादी पर लाल लहंगा पहना था. 

मीरा ने भी वैसा ही किया. ये देख सोशल मीडिया यूजर्स बेहद खुश हो रहे हैं. कमेंट कर हर कोई अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. 

पिछले कुछ वक्त में बॉलीवुड में हुई हर शादी में दुल्हन को पेस्टल कलर का लहंगा पहने देखा गया. रकुल प्रीत ने भी लाल छोड़ पेस्टल ब्राइड आउटफिट चूज किया था. 

वहीं इनसे पहले अथिया शेट्टी, परिणीति चोपड़ा से लेकर कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट तक, सभी पेस्टल कलर के लहंगे में दुल्हन बनी थीं.

हालांकि ये ट्रेंड शुरू अनुष्का शर्मा से हुआ था, लेकिन कह सकेंगे कि इस पर ब्रेक मीरा चोपड़ा लगाती दिख रही हैं. जो फैंस की नजर में तो काबिल-ए-तारीफ जरूर है.