16 नवंबर 1963 में जन्मीं मीनाक्षी शेषाद्री की आखिरी फिल्म साल 1997 में आई थी, नाम था 'दो राहें'.
एक फोन कॉल ने बदली मीनाक्षी की जिंदगी
इसके बाद से एक्ट्रेस बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं. परमानेंटली विदेश शिफ्ट हो गईं.
दरअसल, 1997 में ही मीनाक्षी ने अमेरिका में रहने वाले एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर ली थी.
इस बैंकर का नाम हरीश मैसूर है. इन्होंने फोन पर मीनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज किया था. मीनाक्षी ने भी हां कह दिया था.
इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिल्में छोड़कर वह अमेरिका शिफ्ट हो गईं.
मीनाक्षी, हरीश और बच्चों के साथ अमेरिका के टेक्सास राज्य के प्लानो शहर में रहती हैं.
बेटी केंद्रा और बेटा जोश है. अमेरिका में ही रहकर मीनाषी शेषाद्री अपना एक डांस इंस्टीट्यूट चलाती हैं.
वहां बच्चों को भरतनाट्यम, कुच्चीपुड़ी, कत्थक और ओडिशी डांस सिखाती हैं. यानी मीनाक्षी अपने परिवार के साथ एक शांत और सुकून भरी जिंदगी गुजार रही हैं.
मीनाक्षी का अभी तो वापसी करने का कोई इरादा नहीं है. न ही उन्हें कोई फिल्म ऑफर हो रही है.