21 March, 2022

माधुरी ने लगाए जैकी श्रॉफ संग ठुमके

माधुरी बॉलीवु़ड इडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं.

Picture Credit: MadhuriDixit

माधुरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रही हैं.

Picture Credit: MadhuriDixit
Picture Credit: MadhuriDixit

इस वीडियो में माधुरी एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं.

Picture Credit: MadhuriDixit

मधुरी ने कैप्शन लिखा- @apnabhidu संग इस पेपी नंबर पर रील क्रिएट करने में काफी अच्छा लगा. 

Picture Credit: MadhuriDixit

 माधुरी ने ब्लू फ्लोरल लहंगा पहना हुआ है.

Picture Credit: MadhuriDixit


वीडियो में माधुरी ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर के नजर आ रही हैं.

Picture Credit: MadhuriDixit

माधुरी और जैकी अपने इस रील को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

Picture Credit: MadhuriDixit

हाल ही में माधुरी ने फेमनेम नामक सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है. 

Picture Credit: MadhuriDixit
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More