माधुरी बॉलीवु़ड इडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
Picture Credit: MadhuriDixitमाधुरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रही हैं.
Picture Credit: MadhuriDixitइस वीडियो में माधुरी एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं.
Picture Credit: MadhuriDixitमधुरी ने कैप्शन लिखा- @apnabhidu संग इस पेपी नंबर पर रील क्रिएट करने में काफी अच्छा लगा.
माधुरी ने ब्लू फ्लोरल लहंगा पहना हुआ है.
वीडियो में माधुरी ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर के नजर आ रही हैं.
माधुरी और जैकी अपने इस रील को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
हाल ही में माधुरी ने फेमनेम नामक सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है.