30 September 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

अतरंगे बाल, गले में सांप, रैपर का अंदाज उड़ा देगा होश

'बिग बॉस 16' में इस बारी एमसी स्टैन भी नजर आने वाले हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अपनी रैपिंग और स्टाइलिंग से सभी हाउसमेट्स का वह मनोरंजन करते दिखेंगे, ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

ब्रो... ब्रो... ब्रो... स्टाइल में एमसी स्टैन 'बिग बॉस' से बात भी करते नजर आएंगे.

सोर्स- इंस्टाग्राम

रियल लाइफ में इनकी बात करें तो यह अपनी जूलरी और हेयरस्टाइलिंग के लिए भी मशहूर हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

एमसी स्टैन कभी नारंगी तो कभी ऑफ व्हाइट हेयर कलर में एटीट्यूड दिखाते नजर आते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

सिर्फ इतना ही नहीं, इनके हेयरस्टाइल भी अद्भुत हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

गले में मोटी-मोटी चैन्स, लटकता हुआ सांप, सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके अलावा चेन में बड़ा सा लिखा हुआ 'हिंदी' तो गजब ही अलग लेवल का नजर आता है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

बता दें कि एमसी स्टैन को पॉपुलैरिटी Wata गाने से मिली थी, जिसने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था.

सोर्स- इंस्टाग्राम