अतरंगे बाल, गले में सांप, रैपर का अंदाज उड़ा देगा होश
'बिग बॉस 16' में इस बारी एमसी स्टैन भी नजर आने वाले हैं.
अपनी रैपिंग और स्टाइलिंग से सभी हाउसमेट्स का वह मनोरंजन करते दिखेंगे, ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं.
ब्रो... ब्रो... ब्रो... स्टाइल में एमसी स्टैन 'बिग बॉस' से बात भी करते नजर आएंगे.
रियल लाइफ में इनकी बात करें तो यह अपनी जूलरी और हेयरस्टाइलिंग के लिए भी मशहूर हैं.
एमसी स्टैन कभी नारंगी तो कभी ऑफ व्हाइट हेयर कलर में एटीट्यूड दिखाते नजर आते हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, इनके हेयरस्टाइल भी अद्भुत हैं.
गले में मोटी-मोटी चैन्स, लटकता हुआ सांप, सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.
इसके अलावा चेन में बड़ा सा लिखा हुआ 'हिंदी' तो गजब ही अलग लेवल का नजर आता है.
बता दें कि एमसी स्टैन को पॉपुलैरिटी Wata गाने से मिली थी, जिसने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था.