9 May 2024
क्रेडिट- एमसी स्टैन
'बिग बॉस 16' विजेता एमसी स्टैन का ग्रलफ्रेंड बूबा से ब्रेकअप हो चुका है. रैपर ने खुद इसके बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी है.
एमसी स्टैन ने कुछ इंस्टाग्राम पर पोस्ट्स शेयर की हैं, जिनमें अपने मन की बात उन्होंने कही है. रैपर ने सबसे पहले 'ब्रेकअप' और टूटे हुए दिल को जुड़ा हुआ दिखाते हुए पोस्ट शेयर की है.
इसी के साथ नीचे लिखा है कि किसी के लिए अगर आप स्ट्रॉन्ग फीलिंग रखते हैं तो वो भी एक्स्पायर होती हैं. आपको इग्नोर किया जाता है और टेक इट फॉर ग्रांटेड भी लिया जाता है.
"लोगों को मुझपर गर्व नहीं है, वो बस सरप्राइज होते हैं कि मैं किसी तरह की चीजें करता हूं. और खराब इंसान भी हूं."
"लोग गलत इंसान को सही तरीके से ट्रीट करते हैं और सही इंसान को गलत ढंग से ट्रीट करते हैं. ये सही बात नहीं होती है. पर आजकल ये सच भी है."
बता दें कि रियलिटी शो में एमसी स्टैन ने बूबा को लेकर कहा था कि वो उनके लिए काफी सीरियस हैं. उन्हीं के साथ वो निकाह भी करना चाहते हैं.
सलमान खान, अक्सर ही एमसी स्टैन को बूबा के नाम से चिढ़ाते थे और उनकी टांग खींचते थे, लेकिन रैपर बदले में सिर्फ मुस्कुरा देते थे.