भारत-पाक सीजफायर पर PAK एक्ट्रेस की पोस्ट, यूजर्स ने लिया आड़े हाथ, बोले- जूते मारकर...

10 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर को मावरा ने 'कायरता' बताकर यूजर्स का गुस्सा झेला था. अब एक बार फिर उन्हें बातें सुननी पड़ रही हैं.

मावरा होकेन हुईं ट्रोल

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को युद्धविराम का ऐलान हुआ. इसे पाकिस्तान ने महज 4 घंटों में तोड़ दिया. पाकिस्तानी सेना की तरफ से श्रीनगर पर गोलाबारी और ड्रोन अटैक हुए.

सीजफायर की खबर आने के बाद मावरा ने पाकिस्तान की तारीफ में एक पोस्ट X पर शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा, 'दुनिया ने आखिरकार देख ही लिया कि पाकिस्तान हमेशा शांति के साथ खड़ा रहा है और रहेगा.'

'हालांकि अगर हमपर जंग का दबाव बनाया जाए तो हमारी बहादुरी और दृढ़ता को मैच करना मुश्किल है. हमारे सिपाहियों ने हमें ईमानदारी और वीरता के साथ हमारी सुरक्षा की और हमारे देश ने बढ़िया उदाहरण दिया.'

'शांति और दयाभाव की ओर काम करने के नाम... हमारी सेना हमारी ताकत है और इसी के जरिए हम गर्व से खड़े हैं. पाकिस्तान जिंदाबाद.' मावरा अपनी इस पोस्ट के लिए ट्रोल हो रही हैं.

इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भारतीय यूजर्स ने मावरा को आड़े हाथ लिया है. एक यूजर ने लिखा, 'जूते मारकर भगाया है तुम्हें और तुम्हारी झूठ बोलने की बीमारी नहीं जाती.'

दूसरे ने लिखा, 'तुम्हारे देश ने सीजफायर तोड़ दिया. ये मत बोलो कि वो शांतिपसंद हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'दीदी इसे हारना कहते हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'सीजफायर और पीस को गूगल करो पहले.'

इससे पहले मावरा होकेन की भारत के ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पोस्ट पर एक्टर हर्षवर्धन राणे ने नाराजगी जताई थी. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस संग 'सनम तेरी कसम 2' में काम करने से मना कर दिया था.