13 MAR 2024
Credit: Instagram
मस्तराम फेम एक्टर अंशुमन झा के दरवाजे पर खुशखबरी ने दस्तक दी है. 10 मार्च को एक्टर ने अपनी लाइफ मे एक नन्ही परी का वेलकम किया.
अंशुमन इस गुडन्यूज से फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी पत्नी सिएरा विंटर्स अमेरिका की एक एथलीट हैं. इसलिए उनकी डिलीवरी भी वहीं हुई.
हालांकि ये डिलीवरी बिल्कुल भी आसान नहीं रही. सिएरा को 32 घंटे तक लेबर पेन हुआ था. लेकिन राहत की बात ये रही कि जन्म के वक्त बच्ची बिल्कुल हेल्दी पैदा हुई.
कपल ने बेटी का नाम तारा रखा है. इसे अंशुमन की पत्नी सिएरा ने चूज किया. एक्टर ने बताया कि वो बेबी गर्ल को 'तारा झा विटर्स' बुलाएंगे.
खुशी जाहिर करते हुए अंशुमन ने कहा- मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि दोनों स्वस्थ हैं. वो हमारे लिए फरिश्ता है. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे बेटी हुई.
खुद को मातृसत्तात्मक बताते हुए अंशुमनन ने कहा कि मेरी जिंदगी में महिलाओं का बहुत महत्व रहा है. मेरी मां ने मुझे पाला, बहन की वजह से मैं एक्टिंग कर पाया.
अमेरिका में, ये पता लगाना लीगल है कि होने वाला बच्चा लड़की है या लड़का. लेकिन हमने जानबूझकर ऐसा नहीं किया क्योंकि हम सरप्राईज चाहते थे.
हम अपनी बेटी को पाकर बहुत एक्साइटेड हैं. सिएरा की मां और पिता भी यहीं के हैं. उन्होंने बहुत साथ दिया. मेरा मानना है कि नाना-नानी एक बच्चे के लिए आशीर्वाद हैं.
अंशुमन ने बेटी की कोई फोटो अभी तक शेयर नहीं की है. उन्होंने बताया कि वो इस मामले में अंधविश्वासी हैं. उन्हें डर लगता है. वो बोले कि मैं लाइक्स का जुनून नहीं आशीर्वाद गिनता हूं.