पेरिस की ड्रेस-चेन्नई की चोटी, शादी के बाद इंडो-वेस्टर्न लुक में छाईं मसाबा
हिट है मसाबा का लुक
फेमस डिजाइनर मसाबा गुप्ता पेरिस की Azzedine Alaia की जबरदस्त फैन हैं. लेटेस्ट फोटोज में उन्हीं की ड्रेस को पहने नजर आईं.
मसाबा ने ब्लू कलर का वेस्ट कट स्कर्ट पहना है, इसी के साथ शियर ब्लैक टॉप पहना है. जो उनके फिगर को और भी खूबसूरती से निखार रहा है.
मसाबा ने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन लिखा- मेरे पास पूरी दुनिया है और चांद मेरे दिल और हाथों में है.
मसाबा ने कहा- उस दिन का इंतजार कर रही थी, जब मैं इस फैशन डिजाइनर से अपनी पहली ड्रेस ले सकूंगी. मेरी शादी के दिन से बेहतर मौका और क्या हो सकता है?
Heading 3
मसाबा ने बताया कि कैसे उन्होंने इस ड्रेस में अपना ट्विस्ट एड किया है और भारतीय स्टाइल मिलाकर कर इसे इंडो-वेस्टर्न लुक दिया.
मसाबा ने लिखा- मैंने इसे दक्षिण भारतीय चोटी के साथ एक भारतीय मोड़ दिया है. पेरिस से ड्रेस लिया जो दुबई से होते हुए आई, चेन्नई से चोटी ली और दिल्ली से झुमके लिए.
मसाबा के इस लुक को हर कोई पसंद कर रहा है. फैंस कमेंट कर उनके स्टाइल और डिजाइन की तारीफ कर रहे हैं.
मसाबा ने कुछ दिन पहले ही सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी की है. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
दोनों की पहली मुलाकात मसाबा-मसाबा शो के सेट पर हुई थी. मसाबा-सत्यदीप में 18 साल का फासला है.