तलाक के बाद दूसरी शादी कर इन एक्ट्रेसेज की जिंदगी में आई खुशियां
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने दूसरी शादी की है. 27 जनवरी को एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग कोर्ट मैरिज कर उन्होंने सभी को चौंका दिया.
इन एक्ट्रेसेज ने की दूसरी शादी
सत्यदीप से पहले मसाबा ने प्रोड्यूसर मधु मंटेना से शादी की थी. हालांकि कुछ सालों बाद ही उनका तलाक हो गया था.
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने आशुतोष राणा ने दूसरी शादी की थी. उनकी पहली शादी मराठी थिएटर डायरेक्टर विजय केंकरे से हुई थी.
एक्ट्रेस किरण खेर और अनुपम खेर के बीच का प्यार जगजाहिर है. अनुपम से किरण ने दूसरी शादी की थी. उनके पहले पति गौतम बेरी थे.
एक्ट्रेस शेफाली शाह ने पहले एक्टर हर्ष छाया से शादी की थी. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय नहीं चला. इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह संग ब्याह रचाया.
साल 2000 में नीलम कोठारी की शादी ऋषि सेठी नाम के यूके के बिजनेसमैन से हुई थी. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए. 2011 में उन्होंने समीर सोनी से दूसरी शादी की.
गोलमाल फ्रेंचाइजी की एक्ट्रेस अश्विनी कल्सेकर ने एक्टर नीतीश पांडे से पहली शादी की थी. तलाक के बाद उन्होंने मुरली शर्मा संग दोबारा घर बसाया.
कम ही लोग जानते हैं कि अर्चना पूरन सिंह की अरेंज मैरिज हुई थी. ये शादी ज्यादा समय नहीं चली और उनका तलाक हो गया.
इसके सालों बाद 1992 में उन्होंने परमीत सेठी से शादी की. आज दोनों खुश हैं और उनके दो बेटे हैं.