27 January 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
मसाबा की शादी में सालों बाद साथ दिखे विवियन रिचर्ड्स-नीना गुप्ता, बेटी को दिया आशीर्वाद
मसाबा की हुई दूसरी शादी
एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने तलाक के चार साल बाद दूसरी शादी रचा ली है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
मसाबा ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट करते हुए फैन्स संग यह खुशखबरी शेयर की.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पूरा परिवार मसाबा की शादी में शामिल हुआ. यहां तक कि उनके पिता और नीना के एक्स- हसबैंड विवियन रिचर्ड्स भी शादी में शामिल हुए.
सोर्स- इंस्टाग्राम
मसाबा, पिता विवियन संग स्पेशल बॉन्डिंग्स शेयर करती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फोटो शेयर करते हुए मसाबा ने लिखा- पहली बार, मेरी पूरी जिंदगी एक साथ आई है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
'हां, ये हम हैं. मेरी खूबसूरत सी फैमिली. यहां से आगे तो सबकुछ मेरे लिए बोनस होने वाला है.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
नीना गुप्ता ने भी फैमिली फोटो शेयर करते हुए एक दिलचस्प कैप्शन लिखा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
नीना ने लिखा- बेटी, नया बेटा, बेटे की मां-बहन, बेटी का पिता, मैं और मेरा पति.
सोर्स- इंस्टाग्राम
नीना ने विवेक मेहरा से दूसरी शादी रचाई थी. दोनों साथ में बेहद खुश हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हम भी दुआ करेंगे कि परिवार इसी तरह साथ में खुश रहे.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
शर्टलेस हुए बादशाह, खूब घटा लिया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स बोले- ओजेम्पिक का कमाल
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू