27 जनवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अदिति राव हैदरी के एक्स हस्बैंड रहे सत्यदीप, जिनसे मसाबा ने रचाई दूसरी शादी

नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड की बेटी मसाबा गुप्ता ने दूसरी शादी कर ली है. मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से कोर्ट मैरिज की है.

कौन हैं मसाबा गुप्ता के पति?

51 साल के सत्यदीप मिश्रा और 33 साल की मसाबा गुप्ता काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

दोनों को साथ में नेटफ्लिक्स के शो मसाबा मसाबा में देखा गया था. सत्यदीप जाने-माने एक्टर हैं.

देहरादून से पढ़े सत्यदीप मिश्रा ने लॉ की पढ़ाई की थी. वो एक्टर बनने से पहले एक सिवल सर्वेन्ट और वकील थे.

फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' से सत्यदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्हें हाल ही में 'विक्रम वेधा' में भी देखा गया.

मसाबा के साथ-साथ सत्यदीप मिश्रा की भी ये दूसरी शादी है. उन्होंने 2009 में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से ब्याह रचाया था. 2013 में दोनों का तलाक हो गया था.

एक इंटरव्यू में अदिति ने बताया था कि उन्होंने 21 की उम्र में सत्यदीप से शादी की. दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब अदिति 17 साल की थीं.

एक्ट्रेस के मुताबिक, दोनों का तलाक होने के बाद उनका दिल टूट गया था. लेकिन रिश्ता खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती बनी रही.

अब मसाबा गुप्ता के साथ सत्यदीप मिश्रा ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है. इसके लिए कपल को बधाई!