30 Jan, 2023

पेरेंट्स के सामने एक्ट्रेस का Liplock, यूजर्स बोले- थोड़ी तो शर्म करो

मसाबा ने किया लिपलॉक

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की दूसरी शादी चर्चा में बनी हुई है. उन्होंने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इंटरनेट पर कपल के रिसेप्शन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें न्यूलीवेड कपल ने लिपलॉक किया है.

फैमिली और गेस्ट्स के सामने मसाबा और सत्यदीप का यूं सरेआम रोमांटिक होना लोगों की नोटिस में आ रहा है.

मसाबा का पति संग रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दोनों को ट्रोल भी किया जा रहा है.

वीडियो में मसाबा और सत्यदीप केक काटते हैं. इसी दौरान कपल लिप किस भी करता है. 

पेरेंट्स के सामने यूं रोमांटिक होने पर मसाबा को ट्रोल किया जा रहा है. उनके संस्कारों पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं.

शख्स लिखता है- थोड़ी शर्म तो करो. दूसरे ने लिखा- बहुत ही शर्मनाक. यूजर पूछता है- क्या है ये?

कई लोगों ने लिपलॉक वीडियो पर भद्दे कमेंट्स किए हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने इस जोड़ी को क्यूट बताया है.