24 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दूसरी शादी कर रहे मसाबा गुप्ता के एक्स हस्बैंड, कौन है होने वाली वाइफ इरा?

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से शादी कर फैंस को सरप्राइज दिया था. ये उनकी दूसरी शादी थी. 

मसाबा के एक्स हस्बैंड करेंगे शादी!

एक्टर सत्यदीप से पहले मसाबा ने प्रोड्यूसर मधु मंटेना से शादी रचाई थी. साल 2015 में कपल ने शादी की और 2019 में दोनों अलग हो गए थे.

मसाबा के बाद अब मधु मंटेना ने भी किसी और के साथ जिंदगी की खुशी ढूंढ ली है. खबर है कि मधु जल्द भी अपनी नई पार्टनर के साथ शादी रचाने वाले हैं.

मधु मंटेना की होने वाले वाइफ लेखिका और योगिनी इरा त्रिवेदी हैं. माना जा रहा है कि इरा और मधु जून 2023 में मंदिर में शादी करने वाले हैं.

मधु ने इस खबर की पुष्टि अभी नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 5 स्टार होटल की बजाए मंदिर में शादी करने जा रहे हैं. शादी में उनका परिवार और करीबी लोग शामिल होंगे.

सूत्र के मुताबिक, दोनों की शादी एक बड़ा इवेंट होगी. इरा एक प्राइवेट इंसान हैं. वहीं मधु के पास दोस्तों का बड़ा ग्रुप है. वो अपने सभी करीबियों के साथ अपनी खुशी को शेयर करना चाहते हैं.

12 जून को मधु और इरा की शादी का रिसेप्शन होगा. बताया जा रहा है कि कपल काफी समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में है.

इरा और मधु अपनी साथ में कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते. लेकिन सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में दोनों को साथ देखा गया था.