48 साल के मधु मंटेना ने रचाई दूसरी शादी, मंडप पर 9 साल छोटी दुल्हन को किया Kiss

12  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

फिल्ममेकर मधु मंटेना की जिंदगी में फिर खुशियों ने दस्तक दी है. उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. 

मधु मंटेना ने रचाई शादी

48 साल के मधु मंटेना ने योग गुरु इरा त्रिवेदी से शादी रचाई है. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनकी ट्रेडिशनल वेडिंग हुई.

सोशल मीडिया पर न्यूलीवेड कपल की वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. पिंक और गोल्डन साड़ी में इरा खूबसूरत लगीं.

ग्लोइंग मेकअप, नेकलेस, ईयरिंग्स, मांग टीका और बालों में गजरा लगाकर सजी धजी इरा की खूबसूरती से मधु मंटेना नजर नहीं हटा पा रहे थे.

मधु ने व्हाइट कुर्ता और धोती के साथ व्हाइट स्टॉल कैरी किया था. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगी. 

शादी के मंडप पर कपल रोमांटिक भी हुआ. वरमाला पहनाने के बाद मधु ने अपनी लेडीलव को हाथों पर किस किया.

इरा ने इन खूबसूरत फोटोज को शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- अब मैं पूरी हो गई हूं.

सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं. बीती रात उन्होंने रिसेप्शन पार्टी रखी थी. जहां सेलेब्स का जमावड़ा लगा.

मधु मंटेना की पहली शादी नीना गुप्ता की बेटी मसाबा से हुई थी. 2019 में उनका तलाक हो गया था. मसाबा से पहले मधु नंदना सेन संग रिश्ते में थे.

मधु ने गजिनी, अगली, क्वीन जैसी मूवीज प्रोड्यूस की हैं. वहीं इरा योग एक्सपर्ट होने के साथ राइटर भी हैं.