नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के एक्स हसबैंड और फिल्ममेकर मधु मंटेना तलाक के बाद दूसरी बार अपना घर बसाने जा रहे हैं.
दूसरी शादी कर रहे मसाबा गुप्ता के एक्स हसबैंड
48 साल के मधु मंटेना राइटर और योग शिक्षक इरा त्रिवेदी संग दूसरी शादी रचा रहे हैं. इरा त्रिवेदी 39 साल की हैं. वो मधु से उम्र में 9 साल छोटी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधु मंटेना और इरा आज मुंबई में ग्रैंड अंदाज में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामने वाले हैं.
शादी के बाद कपल बॉलीवुड सितारों के लिए ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट करेगा.
शादी से पहले बीती रात मधु मंटेना और इरा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स हुए. कपल की मेहंदी सेरेमनी में आमिर खान, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव पहुंचे थे.
मधु मंटेना की दुल्हनिया इरा त्रिवेदी एक योग इंस्ट्रक्टर हैं. मेहंदी सेरेमनी में इरा खूबसूरत पिंक और बेज लहंगे में नजर आई थीं, जबकि मधु कुर्ते में काफी जंच रहे थे.
बता दें कि फिल्ममेकर मधु मंटेना की पहली शादी साल 2015 में नीना गुप्ता की बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता से हुई थी.
लेकिन शादी के 4 साल बाद 2019 में दोनों का तलाक हो गया था. अलग होने के बाद मसाबा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी कर ली थी.
अब मधु मंटेना भी दूसरी शादी करने जा रहे हैं. उन्हें नई शुरुआत की ढेरों बधाई.