तलाक के 4 साल बाद नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने शादी करके अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है.
27 जनवरी को मसाबा ने अपनी वेडिंग पिक्चर्स शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया. मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग शादी कर ली है.
मसाबा गुप्ता की पहली शादी मधु मंटेना वर्मा से 2015 में हुई थी. पर शादी के पांच साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया.
उस वक्त मसाबा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों ने अलग होने से पहले अपने पेरेंट्स से बातचीत की थी.
एक ओर जहां मसाबा फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बना रही थीं. वहीं दूसरी ओर मधु मंटेना फिल्म मेकर थे.
सोशल मीडिया पोस्ट में मसाबा ने बताया कि उनकी शादी बुरे दौर से गुजर रही है. इसलिये अब वो इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहेंगी.
मसाबा अकसर इंटरव्यू में अपनी मां और करियर को लेकर बात करती हैं, लेकिन शायद ही कभी उन्होंने अपनी टूटी शादी पर बात करना ठीक समझा.
सत्यदीप मिश्रा उम्र में मसाबा से 18 साल बड़े हैं. वो इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं. एक्टर बनने से पहले सत्यदीप मिश्रा पेशे से वकील थे.
दोनों को नए सफर की ढेर सारी बधाई.