महंगे पेट्रोल और डीजल की वजह से लोग अब कार खरीदने के दौरान सबसे ज्यादा माइलज पर जोर देते हैं.
खासकर मध्यमवर्गीय परिवार की पहली पसंद अब माइलेज वाली कार होती है.
इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक नई कार लॉन्च की है, जिसमें सबसे ज्यादा माइलेज मिलने का दावा किया जा रहा है.
दरअसल, 10 नवंबर को मारुति सुजुकी इंडिया ने मिड-हैचबैक सेगमेंट में नई Celerio लॉन्च कर दी.
कंपनी का दावा है कि नई मारुति सुजुकी सेलेरियो लीटर पेट्रोल में 26.68 किलोमीटर तक चल सकेगी.
कंपनी ने Maruti Celerio को 4.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है.
माइलेज के अलावा कंपनी ने इसके कार्बन उत्सर्जन पर भी ध्यान लगाया है.
कंपनी का कहना है कि Maruti Celerio 88.86 ग्राम प्रति किमी के हिसाब से ही कार्बन उत्सर्जन करती है.
नई मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) का इंजन डुअल वीवीटी, डुअल इंजेक्टर और कूल्ड ईआरजी पर काम करेगा.
इससे इंजन की पंपिंग साइकिल बेहतर होती है और ये भी कार के माइलेज को बढ़ाते हैं.
ये 1.0 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन है जो 65hp की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करता है और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध होंगे.
नई मारुति सेलेरियो में कंपनी ने सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया है.
इसमें एबीएस, डुअल एयर बैग के अलावा सेगमेंट में पहली बार हिल असिस्ट की सुविधा भी दी गई है.