डिलीवरी के बाद घटाया वजन, शॉक हुए फैन्स बोले- सब एडटिंंग है
हॉलीवुड टीवी एक्ट्रेस मार्नी सिम्पसन आजकल ट्रोल्स के निशाने पर आई हुई हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के बाद अपना वेट लॉस किया है.
फोटोज और वीडियोज देखकर यूजर्स का कहना है कि ये सभी एडिटिंग की हुई हैं.
इनमें जरा भी सच्चाई नहीं है. जबकि एक्ट्रेस के कुछ वीडियोज काफी नैचुरल लग रहे हैं.
अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर मार्नी का कहना है कि वह अब पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करने लगी हैं.
30 साल की मार्नी कई फोटोज और वीडियोज में अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
स्ट्रैपी बिकिनी में इनके लुक्स देखने लायक हैं.
पहले और अब की भी मार्नी ने कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वेट लॉस साफ नजर आ रहा है.
एक्ट्रेस ने बताया कि वह PCOS की समस्या से जूझ रही थीं, जिसके कारण भी उनका वजन बढ़ा था.