कैसे बनी जकरबर्ग की ये खास शर्ट, जिसकी खुद ब‍िल गेट्स ने की तारीफ, देखें वीड‍ियो

4 MAR 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी बड़े धूमधाम से जामनगर में हुई. यहां दुनियाभर के दिग्गज शामिल हुए. 

फेसबुक मालिक का फैशन गेम

फेसबुक मालिक मार्क जकरबर्ग भी इस फंक्शन का हिस्सा बने. अपने रूटीन से हटकर मार्क का फैशन गेम यहां जबरदस्त दिखा.

मार्क अपने सिंपल लुक के लिए जाने जाते हैं. उन्हें अक्सर प्लेन टीशर्ट और डेनिम जींस में स्पॉट किया जाता है. लेकिन अनंत राधिका की वेडिंग के लिए उन्होंने अपने इस लुक को बदला.

जामनगर में प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन वनतारा की सैर और सफारी राइड शेड्यूल की गई थी, इसके लिए इंडियन हैरिटेज की थीम रखी गई थी. 

इसके लिए मार्क ने टाइगर प्रिंट शर्ट पहनी थी. उनके इस लुक ने सभी का ध्यान खींचा. बिल गेट्स तक ने उनके इस अंदाजी और शर्ट की तारीफ की थी. 

मार्क की ये शर्ट भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन की थी. उन्होंने बताया कि इस पूरी शर्ट पर हाथ से काम किया गया था. 

मार्क जकरबर्ग की शर्ट पर सुंदरबन की टाइग्रेस का डिजाइन हाथ कढ़ा गया था. इसे खासतौर से मार्क के लिए कस्टमाइज किया गया था. 

मार्क ने इस टाइगर प्रिंट शर्ट के साथ व्हाइट पैंट्स टीमअप किया था. फैंस उनका ये लुककर देख बेहद खुश हुए थे. 

फोटो शेयर कर मार्क ने लिखा था- वाइल्ड होने जा रहा हूं. इस ट्रिप का ये आखिरी है. अभी शादी एन्जॉय कर रहा हूं.