22 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीवार तोड़कर निकला ट्रक, एक्शन सीन में हुई गलती, बर्बाद हुआ सेट

साउथ फिल्म के सेट्स पर बड़ा हादसा

साउथ स्टार विशाल की नई फिल्म मार्क एंटनी के सेट्स पर बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है.

ये बात बुधवार की है, जब फिल्म एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान ट्रक में ब्लास्ट हुआ और वो कंट्रोल से बाहर हो गया.

हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक एक दीवार को तोड़कर आता है और फिर रुक ही नहीं पाता.

ट्रक को ना रुकता देख क्रू के मेंबर भागने लगते हैं. एक शख्स गिर भी जाता है, जिसे बाद में बचाया जाता है.

खबरों की मानें तो इस हादसे में सेट पर मौजूद किसी भी शख्स को चोट नहीं आई है.

फिल्म मार्क एंटनी की शूटिंग चेन्नई में चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस नुकसान से मेकर्स उभर पाएंगे और फिल्म पर फिर से काम शुरू होगा.

एक्टर विशाल की ये 2023 में आने वाली पहली फिल्म है. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

हादसे का वीडियो देखने के बाद फैंस ने विशाल और फिल्म मार्क एंटनी से जुड़े लोगों की सलामती की दुआ भी की है.

इससे पहले एक्टर विशाल अपनी फिल्मों Veeramae Vaagai Soodum और Laththi के दौरान चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने ब्रेक भी लिया था.