ट्रांसजेंडर एक्टर को होटल से बेइज्जत कर बाहर निकाला, सुनाई आपबीती, बोला- हम कहां जाएं? 

11 May 2024

Credit: Instagram

मराठी कलाकार प्रणित हट्टे को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. प्रणित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपना दर्द बयां करते दिख रहे हैं. 

ट्रांसजेंडर एक्टर को नहीं मिला होटल

असल में कुछ समय पहले उन्होंने एक होटल की बुकिंग कराई थी, लेकिन जब वो रहने के लिये पहुंचे, तो उनकी बुकिंग कैंसल कर दी गई.

प्रणित ने कहा कि उन्हें एक होटल में सिर्फ इसीलिए कमरा देने से मना कर दिया क्योंकि वह ट्रांसजेंडर हैं. 

अपना दुख शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं एक ट्रांसजेंडर हूं. आखिर हम लोग कहां जाएं. आप लोग बताइये कि मुझे क्या करना चाहिये.'

'होटल पूजा इंटरनेशनल ने मुझे कमरा देने से मना कर दिया है. लास्ट मिनट पर मेरी बुकिंग को रद्द कर दिया गया. '

'जब मैंने होटल स्टाफ के साथ अपने डाक्यूमेंट्स शेयर किये, तो उन्होंने जेंडर प्रेफरेंस के आधार पर रूम देने से मना कर दिया.'

आगे उन्होंने कहा कि 'ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को यह भी बता देना चाहिए कि हम जैसे लोग जाएं तो कहां जाएं. जेंडर की वजह से रूम नहीं मिला, इससे ज्यादा बुरा कुछ नहीं हो सकता.'

प्रणित हट्टे का वीडियो लोगों को इमोशनल कर गया. सोशल मीडिया यूजर्स उनके खुलासे से शॉक हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं होता हम 2024 में जी रहे हैं.

फैन्स एक्टर के लिये न्याय की मांग कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें, तो प्रणित को मराठी शो 'कारभारी लयभारी' में गंगा की भूमिका के लिए जाना जाता है.

उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' में भी देखा गया था. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.