फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 26 दिसंबर 2022

बिग बॉस कंटेस्टेंट ने सफेद पेंट से रंगी आधी बॉडी, यूजर्स बोले- उर्फी पार्ट 2

बिग बॉस 16 में नजर आईं मिस इंडिया मान्या शर्मा अपने एक वीडियो से सुर्खियों में छा गई हैं.

मान्या ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनका आधा शरीर सफेद पेंट से ढका है.

वीडियो में मान्या आधी अपने असली रूप में हैं और आधे शरीर पर उन्होंने सफेद पेंट लगाया है.

इस लुक के साथ उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहनी हैं.

वीडियो में मान्या से पूछा जाता है कि वो क्या कर रही हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं स्टेटमेंट दे रही हूं.

अपने इस अजीब लुक और बर्ताव के चलते मान्या सिंह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.

यूजर्स मान्या सिंह का मजाक बना रहे हैं. कई ने कमेंट कर पूछा है कि इस लुक से क्या मतलब है.

वहीं कई यूजर्स उन्हें उर्फी पार्ट 2, उर्फी जावेद लाइट और नई उर्फी जावेद बता रहे हैं.

Heading 2

दूसरी तरह मान्या सिंह के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो उनकी तरफ हैं.

Heading 2