इन दिनों मुंबई शहर में गणपति उत्सव की धूम है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इसे खास अंदाज में मनाते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी पीछे नहीं हैं.
हर दिन कोई ना कोई सितारा लाल बागचा राजा में विशालकाय गणपति बप्पा के स्वरूप के दर्शन करने जा रहा है. ऐसे में मंगलवार शाम मानुषी भी यहां पहुंचीं.
मानुषी छिल्लर अपने पेरेंट्स के साथ गणपति बप्पा के दर्शन को पहुंची थीं. लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पाईं. गणपति दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी, जिसमें फंसकर ही मानुषी रह गईं.
भीड़ में फंसी मानुषी छिल्लर काफी परेशान नजर आईं. वहीं उनके साथ आईं उनकी मां के चेहरे पर नाराजगी साफ थी. दोनों के चारों तरफ ढेरों लोग धक्का-मुक्की करते दिखे.
सोशल मीडिया पर मानुषी छिल्लर का वीडियो वायरल हो गया है. इसे देखकर उनके फैंस काफी इम्प्रेस हैं. यूजर्स को एक्ट्रेस का आम लोगों के साथ गणपति के दर्शन करने जाना पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'कम से कम उनके अंदर आम जनता के साथ आने की हिम्मत है.' दूसरे ने लिखा, 'जानकर अच्छा लगा कि दुनिया में उनके जैसे भी लोग हैं.' एक और ने कमेंट किया, 'चलो कम से कम आम लोगों की तरह ट्राई तो किया.'
मानुषी को इन दिनों विक्की कौशल संग फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में देखा जा रहा है. फिल्म में दोनों का रोमांस पसंद किया गया है.