तलाक के 8 साल बाद की थी दूसरी शादी, तीसरी बार पिता बनेंगे मनोज तिवारी
एक्टर-सिंगर-पॉलिटीशियन तीसरी बार पिता बनने वाले हैं.
दूसरी पत्नी सुरभि का हाल ही में बेबी शावर हुआ है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में पिता बन रहे हैं.
इनके पहले से ही दो बेटियां हैं. सुरभि संग इन्होंने साल 2020 के लॉकडाउन में शादी रचाई थी.
जनवरी में यह बेटी सान्विका के पिता बने. अब जल्द ही पत्नी नन्हे मेहमान को जन्म देने वाली हैं.
मनोज तिवारी ने 10 साल पहले अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था.
रानी तिवारी संग रिश्ते में आई खटास के बारे में मनोज तिवारी ने 'बिग बॉस' में जिक्र किया था.
श्वेता तिवारी को पूरा मामला बताया था. हालांकि, रानी से हुई बेटी संग मनोज के रिश्ते काफी अच्छे हैं.
हम तो मनोज को नन्हे मेहमान के आने की खुशी में बधाई देंगे.