5 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार पंचतत्वों में विलीन हो चुके हैं. 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था. 5 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मनोज कुमार अपने जमाने के लेजेंडरी एक्टर रहे. अपने करियर में उन्होंने कई बढ़िया देशभक्ति फिल्मों में काम किया, जिसके चलते उन्हें 'भारत कुमार' नाम मिला था.
मनोज कुमार का अंतिम संस्कार परिवार समेत बॉलीवुड के जाने-माने सितारों की मौजूदगी में. उन्हें आखिरी अलविदा कहने के लिए अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा, राज बब्बर समेत अन्य सितारे पहुंचे थे.
मनोज कुमार को अंतिम विदाई देते हुए उनकी पत्नी शशि गोस्वामी के आंसू नहीं रुके. शशि ने अंतिम बार पति के पैर छूकर उनसे विदा ली. इस दौरान वो फूट-फूटकर रोती नजर आईं.
वीडियो में शशि गोस्वामी को दिवंगत पति मनोज कुमार के सामने माथा टेकते देखा जा सकता है. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी उन्हें संभाल रहे हैं.
शशि की ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को भी इमोशनल कर रही है. एक यूजर ने जमेंट किया, 'ओम शांति.' दूसरे ने लिखा, 'पूरब पश्चिम बढ़िया फिल्म थी. आप याद आओगे.' तो वहीं कई ने क्राइंग इमोजी शेयर की है.
मनोज कुमार ने शशि गोस्वामी से शादी की थी. उनके दो बेटे हैं कुणाल और विशाल. एक्टर को आखिरी अलविदा कहने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रेम चोपड़ा, राज बब्बर, सायरा बानो, रजा मुराद संग अन्य पहुंचे थे.
सभी ने नम आंखों से मनोज कुमार को विदा किया. मनोज कुमार, पंचतत्वों में विलीन हो चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी.