बेटे संग श्मशान घाट पहुंचे अमिताभ, दोस्त मनोज कुमार को दी अंतिम विदाई, Photos

5 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: योगेन शाह

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. 4 अप्रैल को मनोज का निधन हो गया था. 5 अप्रैल को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार हुआ.

नहीं रहे मनोज कुमार

लंबे वक्त से बीमारियों से जूझ रहे मनोज कुमार ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. शनिवार को उन्हें आखिरी विदाई देने बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स पहुंचे.

यहां अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी देखा गया. दोनों मनोज कुमार को आखिरी विदाई देने आए थे.

अमिताभ ने मनोज कुमार के बेटों कुणाल गोस्वामी और विशाल गोस्वामी से भी मुलाकात की. इसके अलावा वो स्क्रीनराइटर सलीम खान से भी मिले.

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को अन्य सितारों से भी मिलते देखा गया. दोनों ने दिग्गज एक्टर के जाने पर शोक जताया.

बॉलीवुड के टॉप विलेन रहे प्रेम चोपड़ा भी मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे. यहां उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे. प्रेम हाथ में लाठी लिये चल रहे थे.

राइटर सलीम खान अपने बेटे और एक्टर अरबाज खान के साथ मनोज कुमार के अंतिम संस्कार का हिस्सा बने. उन्होंने एक्टर के बेटों से भी मुलाकात की.

सीनियर एक्ट्रेस सायरा बानो और एक्टर रंजीत भी यहां नजर आए. सायरा ने मनोज कुमार के निधन पर उनके नाम एक लंबी और इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपनी फिल्म 'पूरब और पश्चिम' से जुड़ा किस्सा भी सुनाया था.

कॉमेडियन और एक्टर राजपाल यादव, टीवी एक्टर सुधांशु पांडे और सीनियर एक्टर रजा मुराद भी मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

सीनियर एक्टर राज बब्बर को इमोशनल होकर मनोज कुमार की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलते देखा गया. उनके साथ अशोक पंडित भी थे.

डायरेक्टर सुभाष घई भी एक्टर मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे. दुख उनके चेहरे पर देखा जा सकता है. मनोज कुमार का जाना सही में इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है.

एक्टर जिमी शेरगिल को भी श्मशान घाट में अन्य एक्टर्स के साथ देखा गया. उनके अलावा एक्टर जायेद खान भी यहां अपने बेटे को लेकर पहुंचे.

म्यूजिक कम्पोजर अनु मलिक, यहां अपने भाई के साथ पहुंचे. उन्होंने मनोज कुमार के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

अमिताभ बच्चन को स्क्रीनराइटर सलीम खान की मदद करते भी देखा गया. सलीम का हाथ पकड़कर बिग बी उनकी चलने में मदद कर रहे थे. उनके साथ अभिषेक बच्चन भी थे.