दूसरे धर्म में रचाई शादी, फिर छोड़ी इंडस्ट्री, 15 साल बाद कमबैक कर रही ये हसीना, मिलेगी पहचान?

2 May 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार मनोज बाजपेयी को तो फैंस बखूबी जानते ही हैं. लेकिन अब एक्टर की पत्नी शबाना रजा 15 साल बाद शोबिज वर्ल्ड में कमबैक करने जा रही हैं. 

मनोज बाजपेयी की पत्नी का कमबैक

लेकिन शबाना एक्ट्रेस के तौर पर नहीं, बल्कि एक प्रोड्यूसर बनकर इंडस्ट्री में अपना कमबैक कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'भइया जी' को वही प्रोड्यूस करेंगी.

श्वेता तिवारी 

पति मनोज बाजपेयी और फिल्म प्रोड्यूसर Vikram Khakhar के साथ मिलकर शबाना रजा ने अपना प्रोडक्शन हाउस Aurega Studios कुछ समय पहले लॉन्च किया है. 

श्वेता तिवारी 

कम ही लोग जानते हैं कि मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना रजा एक समय पर फेमस एक्ट्रेस थीं. उन्होंने साल 1998 में फिल्म 'करीब' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

श्वेता तिवारी 

इसके बाद वो होगी प्यार की जीत, फिजा, राहुल, आत्मा और एसिड फैक्ट्री जैसी फिल्मों में दिखीं. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 11 ही फिल्में की थीं. 

श्वेता तिवारी 

बता दें कि मनोज बाजपेयी से शबाना रजा की पहली मुलाकात फिल्म 'करीब' के बाद हुई थी. दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और फिर साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली. कपल की एक बेटी भी है. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन शबाना, मनोज बाजपेयी की दूसरी पत्नी हैं. एक्टर की पहली शादी परिवार की पसंद से हुई थी. फिर वो मुंबई आकर करियर बनाने में जुट गए. वो पत्नी को टाइम नहीं दे पाए और फिर उनकी पहली शादी टूट गई. 

श्वेता तिवारी 

शबाना से एक्टर ने दूसरी शादी की थी. ये एक इंटरफेथ मैरिज थी, क्योंकि शबाना एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जबकि मनोज ब्राह्मण फैमिली से हैं, लेकिन धर्म दोनों के रिश्ते में कभी दीवार नहीं बना.

श्वेता तिवारी 

शबाना रजा की बात करें तो फिल्मों में उन्हें नेहा नाम से जाना जाता है. डेब्यू फिल्म से पहले एक्ट्रेस का जबरन नेहा रख दिया गया था, लेकिन वो इसके खिलाफ थीं. 

श्वेता तिवारी 

फिर बाद में उन्होंने अपना असली नाम शबाना रख लिया था. उनका कहना था कि शबाना नाम उन्हें उनके पेरेंट्स ने दिया है और उन्हें इसपर गर्व है. मनोज बाजपेयी की पत्नी अब शबाना रजा के नाम से ही जानी जाती हैं.

श्वेता तिवारी