क्यों शबाना से नेहा बनीं मनोज बाजपेयी की पत्नी? ग्लैमर वर्ल्ड से बनाई दूरी
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलमोहर' को लेकर हेडलाइंस में बने हुए हैं.
बरकरार है नेहा की मासूमियत
28 फरवरी को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की.
' गुलमोहर' की स्क्रीनिंग पर मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी नेहा के साथ स्पॉट हुए, जिन्हें देखकर फैंस सरप्राइज रह गए.
बहुत कम ऐसे मौके होते हैं जब नेहा लाइमलाइट का हिस्सा होती हैं. मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा ने 1998 में 'करीब' फिल्म से डेब्यू किया था.
इस फिल्म में वो बॉबी देओल के साथ लीड रोल में थीं. इसके बाद वो 'होगी प्यार की जीत', 'फिजा', 'राहुल', और 'एहसास' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
फिल्मों में नाम कमाने से पहले नेहा, शबाना रजा के नाम से जानी जाती थीं, लेकिन जब उन्हें 'करीब' से बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला, तो उन्हें विधु विनोद चोपड़ा ने चोपड़ा ने नाम बदलने की सलाह दी.
बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए शबाना रजा, नेहा बन गईं और उनकी मासूमियत ने लोगों का दिल जीता. हालांकि, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं.
एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने बताया था कि वो मनोज बाजपेयी से 'करीब' के बाद मिली थीं. इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर इन्होंने शादी कर ली. नेहा मनोज बाजपेयी की दूसरी पत्नी हैं.
नेहा को आखिरी बार 2009 में फिल्म एसिड फैक्टरी में देखा गया था. अब ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अपनी मैरिड लाइफ में खुश नजर आती हैं.