24 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: ट्विटर

मनोज बाजपेयी ने दिखाया 45 साल पुराना पुश्तैनी घर, जहां बसती हैं यादें

मनोज बाजपेयी का पुश्तैनी घर

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने पहली बार बिहार के Belwa Bahuari में स्थित अपने पुश्तैनी घर के दर्शन फैंस को दिए हैं.

मनोज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने घर का टूर देते हुए पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं.

गांव में बसा ये घर 45 साल पुराना है. मनोज कहते हैं कि इस घर में उनके बचपन की कई यादें बसी हैं.

साधारण से दिखने वाले इस घर में मनोज बाजपेयी का पूरा बचपन बीता था. उन्होंने घर के अलग-अलग कोने को दिखाया है.

इस घर में आप साधारण से रोजमर्रा के सामान को देख सकते हैं. मिट्टी के बने मटके, प्लास्टिक के केन, झाड़ू, बाल्टी जैसी चीजें आप इस घर में देख सकते हैं. 

मनोज बाजपेयी बताते हैं कि ये पहली बार है जब वो अपने पुश्तैनी घर में आए हैं और उनकी मां यहां नहीं हैं.

मनोज कहते हैं कि हम बड़े होने पर अलग शहरों में चलते जाते हैं, लेकिन पुरानी यादें पुश्तैनी घर में ही रह जाती हैं, जिन्हें आप समय के साथ ताजा करते हैं.

मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म गुलमोहर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी एक पुश्तैनी घर और उसमें रहने वाले परिवार पर आधारित है.

ये फिल्म 3 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्तर पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में मनोज के साथ शर्मिला टैगोर भी होंगी.