बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी हाल ही में एक अजीबोगरीब अफवाह को लेकर लाइमलाइट में आ गए.
मनोज ने किया खुलासा
दरअसल, अनफिल्टर्ड बाय समदीश के यूट्यूब चैनल पर मनोज ने खुद को लेकर उड़ी अफवाह पर खुलकर बात की.
उन्होंने बताया कि एक बार वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन इससे पहले वह ग्लास में कुछ पीने लगे.
तो एक जूनियर लड़की ने उनसे पूछा कि सर जो आप पी रहे हो, वह क्या है? इसपर मैंने कहा कि यह दवाई है.
मनोज ने कहा कि उस लड़की ने मुझे बताया कि हमारे एक्टर्स गैंग में यह अफवाह उड़ी हुई है कि आप हर सीन से पहले वोडका पीते हैं.
तब मैंने उसे कहा, "बेवकूफों, मेरी मेहनत किसी को नहीं दिख रही और इस होम्योपैथी दवाई को सबने वोडका बना दिया."
बता दें कि मनोज जब यह किस्सा बता रहे थे तो समदीश खूब जोर से ठहाके लगाकर हंसे.
मनोज आजकल अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर चर्चाओं में आए हुए हैं. फिल्म सुपरहिट साबित हुई है.
एक्टर ने अपना एक्टिंग करियर ‘बैंडिट क्वीन’ से शुरू किया था. आज यह ऊंचाइयां छू रहे हैं.