मनोज बाजपेयी की बेटी को नहीं आती हिंदी, बोले- उसे डांट पड़ती रहती है

28 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर मनोज बाजपेयी की पिछले कुछ दिनों में दो फिल्में रिलीज हुईं 'गुलमोहर' और 'सिर्फ एक बंदा काफी है'. दोनों ने जबरदस्त परफॉर्म किया है.

मनोज बाजपेयी की बेटी को नहीं आती हिंदी

अगर एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो इनकी एक बेटी है, जिसका नाम अवा है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज ने अपनी बेटी को लेकर बताया कि उसे हिंदी भाषा नहीं आती है. वह हिंदी में बात नहीं कर पाती है. 

"अगर बोलती भी है तो बहुत टूटी-फूटी बोलती है. पेरेंट्स मीटिंग में मनोज जब गए तो बेटी की हिंदी टीचर ने इस बात को लेकर कम्प्लेंट की."

"अवा बहुत अपॉर्चुनिस्ट है. हिंदी-विंदी सीख नहीं रही है. लेकिन हिंदी फिल्मों के एक्टर उसके फेवरेट हैं."

"पूरी अंग्रेज है वो. उसे डांट पड़ती रहती है फिर भी हिंदी बोलती नहीं है वो."

वहीं, अगर मनोज की पत्नी के बारे में बात करें तो उनका नाम शबाना रजा है. दोनों ने साल 2006 में शादी रचाई थी.

मनोज की ही तरह शबाना फिल्मों में काफी एक्टिव रहीं. पर अब आजकल स्क्रीन से गायब नजर आती हैं.

शबाना ने मनोज से शादी करने के बाद अपना नाम बदल लिया था. अब उनका नाम नेहा बाजपेयी है.