मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन' को काफी पसंद किया गया था. अब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या इस शो के लिए उन्हें शाहरुख खान और सलमान खान जैसी फीस मिली थी?
मनोज बाजपेयी ने कितनी ली फीस?
मनोज ने बताया कि उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के लिए उन्हें उतनी फीस नहीं मिलती जितनी शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स को मिलती है.
मनोज बाजपेयी ने कहा कि प्रोड्यूसर्स उन्हें शो के लिए उतना पैसा नहीं देते जितना बड़े स्टार्स और विदेशी एक्टर्स को सेम प्रोजेक्ट के लिए देते हैं.
मनोज ने चर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में अंडरकवर जासूस की भूमिका निभाई है. इसके दो सीजन सफल रहे हैं और तीसरे का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
राज और डीके द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में मनोज बाजपेयी के अलावा समांथा प्रभु, प्रिया मणि, शरद केलकर और शब्बीर हाशमी अहम भूमिका में हैं.
मनोज का कहना है कि 'गली गुलियां' और 'भोसले' जैसी फिल्में करके पैसा नहीं कमाया जा सकता वहीं द फैमिली मैन से मिलने वाला पैसा पेंशन के लिए भी पर्याप्त नहीं है.
एक इंटरव्यू में जब मनोज से पूछा गया कि क्या उन्हें शाहरुख और सलमान जितनी फीस मिलती है तो उन्होनें कहा कि मुझे उतना पैसा नहीं मिलता. ये ओटीटी वाले रेगुलर प्रोड्यूसर से कम नहीं है.
मनोज ने बताया कि बड़े स्टार्स को ज्यादा पैसा मिलता है मुझे 'द फैमिली मैन' के लिए उतना पैसा नहीं मिला. अगर गोरा आएगा, शो करेगा तो दे देंगे. उन्होने कहा कि वे एक सस्ते मजदूर हैं और अगर सेम रोल करने के लिए जैक रायन आएगा तो उसे ज्यादा पैसे मिलेंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज वाजपेयी को हाल ही में फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में देखा गया था. उनके काम की सराहना भी हुई. जल्द उन्हें 'जोरम' और 'डिस्पैच' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा.