प्यार ना धर्म देखता है ना ही उम्र. ये सिर्फ कहावत ही नहीं बल्कि सच्चाई भी है. बॉलीवुड में इसके कई उदारहण देखे गए हैं.
शाहरुख खान-गौरी से लेकर प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस तक, कई बॉलीवुड कपल्स हैं जिन्होंने अलग-अलग मजहब में शादी की है.
Pic Credit: itssapnachoudharyकटरीना कैफ और विक्की कौशल भी दो अलग-अलग धर्म के हैं. दोनों जल्द ही इस पवित्र रिश्ते में सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyआइए जानें फिल्मी जगत के उन सितारों के नाम जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसैफ अली खान ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी अमृता सिंह से और दूसरी शादी करीना कपूर से हुई है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसोहा अली खान और कुणाल खेमू की मुलाकात 'ढूंढते रह जाओगे' फिल्म के सेट पर हुई थी. 25 जनवरी 2014 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
Pic Credit: itssapnachoudhary
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का भले ही तलाक हो चुका है, पर एक समय था जब यह कपल, रिलेशनशिप गोल्स देते थे.
सुनील दत्त ने भी धर्म और उम्र के बंधन को तोड़ कर मिसाल कायम की थी. उनकी शादी एक्ट्रेस नरगिस से हुई थी.
संजय दत्त ने भी अपने पिता सुनील दत्त की तरह दूसरे धर्म में शादी की है. हालांकि एक्टर इससे पहले दो शादियां कर चुके थे.
Pic Credit: itssapnachoudharyउनकी तीसरी शादी दिलनवाज शेख से हुई जिन्होंने अपना नाम बदलकर मान्यता कर लिया.
Pic Credit: itssapnachoudharyप्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के प्यार के किस्से तो अब हर कोई जानता है. विदेशी स्टार से प्रियंका की मोहब्बत, शायद किसी ने कभी सोचा होगा.
फिजा फिल्म की एक्ट्रेस नेहा मनोज बाजपेयी की पत्नी हैं. नेहा का असली नाम शबाना रजा है.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक समय बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबेल कपल्स माने जाते थे. लेकिन अब दोनों तालात ले चुके हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyआमिर खान ने दो बार शादी की है. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जो कि हिंदू थीं. उनकी दूसरी शादी किरण राव से हुई थी.
Pic Credit: itssapnachoudharyदिवंगत एक्टर इरफान खान 1995 में सुतापा सिकदर से शादी की थी.
Pic Credit: itssapnachoudharyशाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी छिब्बर की प्रेम कहानी तो सभी को पता है. दोनों बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं.