सपना की दिलकश अदाएं

इन बॉलीवुड स्टार्स ने दूसरे मजहब में की शादी 

By: Sachin Dhar Dubeyi 7th December 2021
Pic credit: Instagram


प्यार ना धर्म देखता है ना ही उम्र. ये सिर्फ कहावत ही नहीं बल्क‍ि सच्चाई भी है. बॉलीवुड में इसके कई उदारहण देखे गए हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

 शाहरुख खान-गौरी से लेकर प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस तक, कई बॉलीवुड कपल्स हैं जिन्होंने अलग-अलग मजहब में शादी की है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल भी दो अलग-अलग धर्म के हैं. दोनों जल्द ही इस पव‍ित्र रिश्ते में सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

आइए जानें फिल्मी जगत के उन सितारों के नाम जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

 सैफ अली खान ने दो शाद‍ियां की हैं. उनकी पहली शादी अमृता सिंह से और दूसरी शादी करीना कपूर से हुई है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की मुलाकात 'ढूंढते रह जाओगे' फिल्म के सेट पर हुई थी. 25 जनवरी 2014 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. 

Pic Credit: itssapnachoudhary


अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का भले ही तलाक हो चुका है, पर एक समय था जब यह कपल, रिलेशनश‍िप गोल्स देते थे. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सुनील दत्त ने भी धर्म और उम्र के बंधन को तोड़ कर मिसाल कायम की थी. उनकी शादी एक्ट्रेस नरगिस से हुई थी. 

संजय दत्त ने भी अपने पिता सुनील दत्त की तरह दूसरे धर्म में शादी की है. हालांकि एक्टर इससे पहले दो शाद‍ियां कर चुके थे. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

 उनकी तीसरी शादी दिलनवाज शेख से हुई जिन्होंने अपना नाम बदलकर मान्यता कर लिया. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

प्र‍ियंका चोपड़ा और न‍िक जोनस के प्यार के किस्से तो अब हर कोई जानता है. विदेशी स्टार से प्र‍ियंका की मोहब्बत, शायद किसी ने कभी सोचा होगा. 

फिजा फिल्म की एक्ट्रेस नेहा मनोज बाजपेयी की पत्नी हैं. नेहा का असली नाम शबाना रजा है. 

ऋत‍िक रोशन और सुजैन खान एक समय बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबेल कपल्स माने जाते थे. लेकिन अब दोनों तालात ले चुके हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

आमिर खान ने दो बार शादी की है. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जो कि ह‍िंदू थीं. उनकी दूसरी शादी किरण राव से हुई थी. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

दिवंगत एक्टर इरफान खान 1995 में सुतापा सिकदर से शादी की थी.

Pic Credit: itssapnachoudhary

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी छ‍िब्बर की प्रेम कहानी तो सभी को पता है. दोनों बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More