मुनव्वर की शादी के बाद दुल्हन बनने को बेकरार मनारा, बोलीं- बस दूल्हा...

29 June 2024

Credit: Instagram

मनारा चोपड़ा के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. आपकी फेवरेट मनारा जल्द ही शादी करके सेटल हो सकती हैं. 

शादी करेंगी मनारा 

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- अगर मुझे दूल्हा मिल गया तो मैं स्पोर्ट्स शूज पहनकर उसके साथ भाग जाऊंगी.

इसके बाद मनारा से उनके वेडिंग प्लान को लेकर पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा- मैं हमेशा से 2 शादी चाहती हूं एक बीच वेडिंग जहां मैं व्हाइट आउटफिट पहनूं. 

'दूसरी टिपिकल पंजाबी टाइप शादी हो जहां खाट हो, लस्सी, मक्खन हो.'

इसके बाद उन्होंने अपने करियर पर बात करते हुए बताया कि बिग बॉस के बाद उन्हें काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं.

एक्ट्रेस कहती हैं कि वो बहुत खुश हैं कि शो के बाद उन्हें लोगों का इतना प्यार मिल रहा है.

मनारा चोपड़ा को बिग बॉस 17 से पहचान मिली थी. शो में मुनव्वर फारूकी संग उनकी दोस्ती भी काफी चर्चा में रही.