8 APR 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा 34 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक सिंगल हैं. पर ऐसा नहीं कि वो शादी नहीं करना चाहती हैं.
मनारा को बस अच्छे और सच्चे लाइफ पार्टनर की तलाश है. उनका कहना है कि आज के वक्त में ये बहुत मुश्किल हो गया है. वो डेटिंग ऐप्स भी ट्राय कर चुकी हैं.
मनारा ने कहा कि पता है मैं मानती हूं कि और ज्यादा ऐप्स होने चाहिए जहां आप सही और वेरिफाइड लोगों से मिल सको. मैं सच में चाहती हूं.
हाल ही में मेरी एक दोस्त अपने लव ऑफ लाइफ से होस्टल में मिली. वहां सभी लोग एक ट्रेक पर जाने के लिए इकट्ठा हुए थे, ऐसे दोनों की मुलाकात हुई.
इसी के साथ मनारा ने कहा कि लगता है मुझे भी कुछ ऐसा ही करना पड़ेगा, तभी लाइफ पार्टनर मिलेगा.
अभी तो मुझे लगता है कोई भी सिंगल नहीं है. सब किसी न किसी को डेट कर रहे हैं.
मनारा पहले भी बता चुकी हैं कि वो शादी करने के लिए कितनी बेकरार हैं. उन्होंने कहा था कि अगर दूल्हा मिल जाए तो वो स्पोर्ट्स शूज पहनकर भी उसके साथ भाग जाएंगी.
मनारा दो तरह से शादी करना चाहती हैं. वो बीच पर व्हाइट वेडिंग के साथ टिपिकल पंजाबी वेडिंग करने की भी इच्छा रखती हैं.
मनारा दो बार शादी तरह से शादी करना चाहती हैं. वो बीच पर व्हाइट वेडिंग के साथ टिपिकल पंजाबी वेडिंग करने की भी इच्छा रखती हैं.