प्रियंका-परिणीति से कैसा रिश्ता रखती हैं मन्नारा चोपड़ा? बोलीं- हम अलग हैं, हमारी बात सिर्फ...

21 Oct 2023

फोटो- मन्नारा चोपड़ा, इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा आई हैं. गेम अच्छा खेल रही हैं. रियल फेस के साथ दिखती हैं. 

मन्नारा ने कही ये बात

पर इस शो में जाने से पहले मन्नारा ने बताया कि आखिर उनका प्रियंका और परिणीति संग कैसा रिश्ता है? 

मन्नारा ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- मैंने अपने करियर में कभी भी प्रियंका चोपड़ा या फिर परिणीति चोपड़ा से काम को लेकर चीजें डिसकस नहीं कीं.

"हां, अगर कोई गाइडेंस की जरूरत पड़ी तो बात की, पर काम को लेकर हम में से किसी ने कभी कुछ भी एक-दूसरे से डिसकस नहीं किया."

"हम सभी अलग इंसान हैं. और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैंने इतना काम किया. हर दिन मेरा बिजी रहता है. हम सबके पासपोर्ट फुल होते हैं."

"मैं उनसे साधारण चीजों को लेकर बात करती हूं. काम को लेकर कभी नहीं करती. हम तीनों ही जनरल टॉपिक पर डिसकशन करते हैं."

बता दें कि मन्नारा का गेम काफी स्ट्रॉन्ग दिख रहा है. सलमान खान भी इनकी तारीफ करते दिखे हैं.