30 APR 2024
Credit: Instagram
मनारा चोपड़ा के उनकी बहनों से कैसे रिश्ते हैं इसपर अक्सर ही चर्चा होती आई है. लेकिन मनारा ने कभी कोई जवाब नहीं दिया.
प्रियंका चोपड़ा के साथ मनारा बर्थेडे सेलिब्रेट करतीं दिखी थीं, लेकिन परिणीति संग कभी कोई कनेक्शन नहीं दिखा.
ऐसे में यूजर्स ने कई बार सवाल उठाए कि इन चोपड़ा सिस्टर्स के बीच सब ठीक है कि नहीं. अब मनारा ने इसका जवाब दिया है.
मनारा ने बताया कि उनका रिश्ता सभी बहनों से बेहद अच्छा है, वो बस नेपोटिज्म की वजह से उनका नाम नहीं लेती हैं.
मनारा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा- अगर मैंने अपने परिवार का नाम लिया तो मुझे नेपो किड कहा जाएगा.
लोग कहेंगे कि मेरी खुद की कोई पर्सनैलिटी नहीं है. अब जब मैं उनका नाम नहीं लेती तो मेरी बहनों से मेरे रिश्तों पर अलग ही कहानी गढ़ दी गई है.
कहा जाने लगा है कि मेरी बहनों से मेरे रिश्ते अच्छे नहीं हैं. मेरे रिलेशनशिप्स बहुत सॉर्टेड हैं. मैं उनका नाम जानबूझकर नहीं लेती हूं.
मैं चाहती हूं जैसी मैं हूं लोग मुझे वैसे जाने. मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ना चाहती हूं. क्योंकि जब मैं लुक टेस्ट के लिए जाती हूं तो मैं अकेली ही खड़ी होती हूं.
बिग बॉस में भी मैंने कभी अपनी बहनों का नाम नहीं लिया क्योंकि मैं जानती थी कि वो एक पर्सनैलिटी शो है, और मुझे अपनी ही पर्सनैलिटी दिखानी होगी.