5 FEB 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस सीजन 17 ओवर हो चुका है. लेकिन इसका असर सेलिब्रिटीज की लाइफ पर जरूर पड़ता दिख रहा है.
मनारा चोपड़ा पर अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी में दरार डालने का इल्जाम लगाया था. इस पर काफी बहस हुई थी.
मनारा ने इसके बाद से ही अंकिता के पति विक्की जैन से बात करनी बंद कर दी थी. हालांकि विक्की ने कोशिश की थी, लेकिन मनारा नहीं मानी थीं.
तो क्या मनारा अब कभी अंकिता और विक्की से दोस्ती नहीं करेंगी या बात करेंगी? ये रिश्ता अब दुश्मनी में बदल चुका है? इसका जवाब एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में दिया.
मनारा ने कहा- हमारी फ्रेंडशिप बहुत नॉर्मल थी, लेकिन अगर किसी को प्रॉब्लम है और वो मुझे बताएंगे भी नही तो मुझे कैसे पता चलेगा. मैं बहुत कन्फ्यूज्ड थी.
अगर तो बातूनी लोग मिलेंगे तो वो बात ही करेंगे. तो वो बात ही करेंगे. मैं उन्हें मैसेज नहीं करूंगी, क्योंकि विक्की भईया जानते हैं मैं हिचकती हूं.
एक बार अंकिता ने मेरी डांट लगाते हुए कहा था कि उनकी शादी में प्रॉब्लम्स क्रिएट ना करूं. मैं तभी पीछे हट गई थी. इसके बाद विक्की ने मुझे चीयर अप करने की कोशिश भी की थी.
लेकिन मैंने बात करने से मना कर दिया था, क्योंकि मुझे शर्म आती है. वो जानते हैं रियल लाइफ में भी ऐसा कुछ हो सकता है, तो मेरा बात करना अच्छा नहीं लगेगा.
इसी के साथ मनारा ने कहा कि हां अगर वो लोग मुझसे बात करना चाहेंगे, या कोई रिश्ता रखना तो मैं खुश होऊंगी.