16 JUNE 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 72 की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
मनारा ने पिता की एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी. साथ ही बताया कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई में 18 जून को किया जाएगा.
साथ ही मनारा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा और अपनी फीलिंग्स बयां करते हुए कहा कि पिता उनकी ताकत थे.
एक्ट्रेस ने फोटो के साथ ओम नम: शिवाय से शुरआत की और लिखा- गहरे दुख और शोक के साथ हम आपको ये सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय पिता का 16/06/2025 को निधन हो गया.
मनारा ने आगे लिखा कि वो हमारे परिवार की ताकत और सहारे का स्तंभ थे. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे अंबोली, अंधेरी वेस्ट के श्मशान घाट में किया जाएगा.
मनारा के पिता दिल्ली की हाई कोर्ट में वकील थे. लेकिन वो पिछले कुछ समय से मुंबई में अपने परिवार के साथ ही रह रहे थे.
रमन राय हांडा पिछले कुछ वक्त से बीमारी चल रहे थे. उन्होंने 16 जून को आखिरी सांस ली. पिता की मौत से एक्ट्रेस भी टूट गई हैं.
बता दें, मनारा और प्रियंका चोपड़ा के परिवार में गहरा नाता है. शादी-फंक्शन्स पर अक्सर पूरा परिवार साथ खड़ा दिखाई देता है. इस दुख की घड़ी में भी सभी साथ हैं.