ब्रेकअप के दर्द में प्रियंका चोपड़ा की बहन? फूटा गुस्सा, बोलीं- 6 महीने उसकी शक्ल...

5 April 2025

Credit: Mannara Chopra

प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा चोपड़ा कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही थीं. पर कुछ प्रोजेक्ट्स के कमिटमेंट की वजह से वो अब इसे अलविदा कह चुकी हैं. 

मनारा का हुआ ब्रेकअप?

दरअसल, मनारा के पास काफी ऑफर्स हैं. 'लाफ्टर शेफ 2' कुछ दिनों के लिए एक्स्टेंड किया जा चुका है. ऐसे में मनारा ने वर्क कमिटमेंट पूरा करने का निर्णय लिया है.

इसी बीच मनारा ने इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की. मनारा ने बताया कि वो ब्रेकअप का दर्द झेल चुकी हैं. 

मनारा ने कहा कि मैंने डेटिंग की है. पर ब्रेकअप के बाद मैं उस इंसान की शक्ल करीब 6 महीने तक देखना पसंद नहीं करती. 

मनारा बोलीं- जब भी मेरा लाइफ में ब्रेकअप हुआ है, मैं उस इंसान की शक्ल देखना नहीं चाहती 6 महीने तक. मेरी ये आदत शुरू से रही है. 

बता दें कि मनारा चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो इवेंट्स और जश्न में भी स्पॉट होती हैं. मनारा के काफी चाहने वाले भी हैं.