29 JAN 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 में मनारा और मुनव्वर फारुकी का लव-हेट रिलेशनशिप चर्चा में रहा. दोनों कभी दोस्त थे फिर उनका रिश्ता बिखर गया.
कईयों ने दावा किया कि मनारा तलाकशुदा मुनव्वर के प्यार में हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा कॉमेडियन को अपना दोस्त ही बताया.
एक एपिसोड में अंकिता लोखंडे संग बातचीत में मुनव्वर ने बताया था कि मानरा ने दिवाली पार्टी में उन्हें गाल पर kiss किया था.
ये बात सुनकर अंकिता हैरान हो गई थीं. मुनव्वर का दावा था इस दौरान वो अनकंफर्टेबल हो गए थे. वो हमेशा मर्यादा की लाइन बनाकर रखते हैं.
अब शो खत्म होने के बाद एक रिपोर्टर ने मनारा से मुनव्वर को किस करने पर सवाल किया. जिसे सुनकर मनारा स्पीचलेस नजर आईं.
मनारा चौंक जाती हैं. वो उल्टा रिपोर्टर से पूछती हैं क्या उन्होंने टीवी पर ऐसा कोई सीन देखा था? रिपोर्टर ने इसका नहीं में जवाब दिया.
एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं पता. kiss करने की कोशिश की ये थोड़ा... मुझे अभी अजीब फील हो रहा है.
बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले खत्म होने के बाद मनारा और मुनव्वर आपस में गले मिले थे. उन्होंने मीडिया के सामने अच्छी इक्वेशन भी दिखाई थी.
अब जब मनारा को मालूम पड़ गया है कि मुनव्वर ने उन्हें लेकर ऐसे दावे किए हैं, तो देखना होगा उनका रिश्ता क्या मोड़ लेता है.