17 JUNE 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का सोमवार 16 जून को निधन हो गया. पूरे हांडा और चोपड़ा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
पिता के देहांत की खबर सुनकर मनारा और उनकी बहन मिताली तुरंत वापस मुंबई लौटीं. एयरपोर्ट पर दोनों ही हैरान-परेशान दिखीं.
वहीं कजिन प्रियंका चोपड़ा ने भी अंकल की मौत पर दुख जताया है. एक्ट्रेस ने स्टोरी शेयर कर उनकी आत्मा की शांति की दुआ मांगी.
प्रियंका ने लिखा- आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. अब बस आराम कीजिए फूफाजी. ओम शांति.
प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने शोक जाहिर किया और लिखा कि हम आपको हमेशा याद करेंगे अंकल.
मीरा चोपड़ा एक इवेंट में थीं जब उन्हें पता चला कि रमन राय हांडा की मौत हो चुकी हैं. वो बात करते हुए इमोशनल हो गईं.
मीरा ने कहा कि मुझे अभी पता चला, ये बहुत दुख की बात है, वो लंबे समय से अस्पताल में एडमिट थे. मनारा और मिताली दोनों ही उनके बहुत करीब थे.
बीते दिन मनारा ने इंस्टा स्टोरी अपडेट कर बताया था कि पिता का अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे अंबोली, अंधेरी वेस्ट के श्मशान घाट में किया जाएगा.
साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा कि वो हमारे परिवार की ताकत और सहारे का स्तंभ थे. मनारा और उनकी फैमिली को हिम्मत मिले, इसके लिए फैंस भी दुआ मांग रहे हैं.