मुनव्वर ने किया Kiss का दावा, भड़कीं प्रियंका की बहन, बोलीं- पब्लिकली माफी मांगे

31 JAN 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस हाउस में मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा की दोस्ती ने फैंस को खूब एंटरटेन किया.

मनारा को चाहिए माफी

लेकिन मिड सीजन में उनके रिश्ते में दरार पड़ गई. एक एपिसोड में मुनव्वर ने दावा किया कि दिवाली पार्टी में मनारा ने उन्हें गाल पर किस किया था.

शो खत्म होने के बाद जब मनारा से इस बारे में सवाल किया गया. तो वो शॉक्ड हो गईं. एक्ट्रेस का क्या रिएक्शन है चलिए जानते हैं.

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मनारा ने हैरान होते हुए कहा- ओह माई गॉड. ये अजीब स्टेटमेंट है. ऐसी कोई भी फुटेज नहीं है.

मुझे नहीं पता मुनव्वर ने ऐसा किस कॉन्टैक्सट में कहा था. लेकिन अगर उसने ऐसा कहा है तो उसे पब्लिकली मुझसे माफी मांगनी चाहिए.

मनारा ने इंटरव्यू में मुनव्वर को अपनी फैमिली बताया. वो कहती हैं- मैंने उसे अपना सच्चा दोस्त माना है.

उसने मुझे शो में काफी हेल्प किया. मैंने शो में जितनी भी दोस्तियां की हैं. वो सब दिल से की हैं.

रियलिटी शो तो खत्म हो गया. अब देखना होगा घर के अंदर जो दोस्ती नहीं टिकी वो बाहर कितनी स्ट्रॉन्गली दिखती है.