150 कैमरों के सामने एक्सपोज हुआ मन्नारा का गेम! पर बिग बॉस क्यों डाल रहे पर्दा?

27 NOV 2023

Credit: Mannara/Fanclub Instagram

मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 की एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें शो की शुरुआत में तो फैंस से खूब प्यार मिला. लेकिन अब लोग मन्नारा के खिलाफ होते जा रहे हैं. 

मन्नारा का गेम हुए एक्सपोज?

दरअसल, शो की शुरुआत में मन्नारा काफी स्वीट, इनोसेंट बनने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन शायद वो ये भूल गईं कि 150 से ज्यादा कैमरों के सामने किसी की सच्चाई छिपती नहीं है. 

मन्नारा के साथ भी यही हुआ. वक्त के साथ उनका गेम और पर्सनैलिटी भी एक्सपोज हो गई. 

मन्नारा बिग बॉस में घर के हर एक खिलाड़ी के बारे में बुराइयां करती हैं. मन्नारा अपने करीबी दोस्त मुनव्वर फारुकी और अनुराग डोबाल को भी नहीं छोड़तीं. मन्नारा सामने से मुनव्वर को बेस्ट फ्रेंड कहती हैं, लेकिन पीठ पीछे सबसे ज्यादा बुराई भी उन्हीं की करती हैं.

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने भी मन्नारा से कहा था कि उन्हें दोस्ती भी मुनव्वर से करनी है. गाइडेंस भी उन्हीं से चाहिए, परेशानी में दुख भी उन्हें ही सुनाना है और शिकायतें भी उन्हीं की करनी होती हैं. 

सलमान ने मन्नारा को ये भी समझाया कि वो घर में किसी से भी रिस्पेक्ट से बात नहीं करतीं. लेकिन यूजर्स को हैरानी तब हुई जब मुनव्वर के लिए मन्नारा की बिचिंग को सलमान ने शिकायतों का नाम दे दिया.

ऐसे में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी समेत शो के फैंस का भी यही मानना है कि मेकर्स बाकी कंटेस्टेंट्स को खुल्लम-खुल्ला एक्सपोज करते हैं, लेकिन मन्नारा के बिहेवियर पर हमेशा पर्दा डाला जाता है.

मन्नारा को प्रोटेक्ट करने पर कई लोग मेकर्स पर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर शो की अनसीन फुटेज से मन्नारा का फैन एडिट वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में मन्नारा, अंकिता के खिलाफ गेम प्लान करती दिखीं.

मन्नारा वीडियो में अभिषेक से पूछती हैं- अंकिता का रूड टोन वापस लाने के लिए क्या करना होगा? इसपर अभिषेक कहते हैं कि अंकिता को पोक करना होगा. 

मन्नारा फिर अगले ही पल अंकिता को पोक करती दिखीं. अंकिता के खिलाफ मन्नारा की प्लानिंग देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना ही मन्नारा अब एक्सपोज हो चुकी हैं.

वैसे मन्नारा के बिहेवियर और गेम प्लान के बारे में आपकी क्या राय है?