मुनव्वर पर सवालों से बच रहीं मनारा, अब तक नहीं की मुलाकात, टूट गई दोस्ती?

2 FEB 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 में मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी की दोस्ती-दुश्मनी के रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरीं.

मुन्ना से कब मिलेंगी मनारा?

शो से निकलने के बाद मनारा बैक टू नॉर्मल हो गई हैं. अक्सर पैप्स से उनकी मुलाकात हो रही है. वहीं मुनव्वर जीत के जश्न में बिजी हैं.

लेकिन मनारा और मुनव्वर की अभी तक कोई मुलाकात नहीं हुई है. फैंस दोनों का रिलेशनशिप स्टेट्स क्या है, ये जानने को बेताब हैं.

जब भी मनारा पैप्स से मिलती हैं मुनव्वर से मुलाकात पर उनसे सवाल पूछा जाता है. इसका एक्ट्रेस बड़ी सी समझदारी के साथ कुछ ना क्लियर करते हुए जवाब दे रही हैं.

बीती रात मनारा से फिर सवाल हुआ कि वो मुनव्वर से कब मिलेंगी. एक्ट्रेस ने सीधा जवाब देना इग्नोर किया और घुमा फिराकर अपनी बात रखी.

वो कहती हैं- अभी रात के 12 बज रहे हैं. मैं शूट से फ्री हुई हूं, मुझे घर जाना है. कल काम है सुबह. अच्छी बात है ना, सब बिजी हैं. सब एंजॉय कर रहे हैं अपनी नई जर्नी को.

मनारा जितना मुनव्वर पर बात करने से बच रही रही हैं. उतना ही कॉमेडियन को लेकर पैप्स एक्ट्रेस से सवाल कर रहे हैं.

मुनव्वर की किसी भी पार्टी में अभी तक मनारा को एंट्री नहीं मिली है. इससे तो यही लगता है दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं.

लगता है मुनव्वर अभी तक शो में मनारा की कही तीखी बातों को भुला नहीं सके हैं. तभी तो एक्ट्रेस से अब तक मुलाकात नहीं की.