31 JAN 2023
Credit: Instagram
मनारा चोपड़ा बिग बॉस सीजन 17 की सेकंड रनरअप रही हैं. एक्ट्रेस की जर्नी को विदेश में बैठी बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी फॉलो किया है.
शो खत्म हो चुका है, बाहर आने के बाद मीडिया इंटरेक्शन में मनारा ने बताया कि उनकी दो घंटे तक दीदी-जीजू से बात हुई है. उन्हें लोगों ने इतने वीडियोज में टैग किया कि बाढ़ सी आ गई.
मनारा ने कहा- मेरी आज ही सुबह उनसे दो घंटे बात हुई, इतनी चर्चा चली है कि पूरे टाइम, वो बोलीं कि मुझे तुम्हारे इतने टैगिंग आते थे. मुझे तेरी सारी जर्नी पता है. हर एक वीडियो देखा है.
दीदी ने कहा पहले तो तू अपना गला ठीक कर. हम लोग वहां इतनी बातें करते हैं ना. ये सब तो मजाक की बात है लेकिन उन्होंने मुझे बहुत वैल्यूएबल एडवाइस दी.
बहुत गुड टिप्स दिए. बहुत अच्छा लगा उन्हें. वो बोलीं- मुझे तुझपर बहुत प्राउड है कि तूने फैमिली के नाम पर गेम नहीं खेला. तूने बोला कि मेरे बारे में बात करो.
जब वो मुझे बता रही थीं तो मैं भी रिलेट कर पा रही थी कि हां आपको जो कहना है मुझे कहो ना, फैमिली पर क्यों जाना.
मनारा ने आगे कहा- फिर उन्होंने मुझे कहा कि बता तुझे गिफ्ट क्या चाहिए, हम तुझे कैश भजे देते हैं. तो मैंने उनको कहा कि मुझे कैश नहीं चाहिए.
मुझे 10 ड्रेसेज चाहिए. ड्रेसेज भेजो मुझे कपड़े चाहिए. इतने सारे इंटरव्यूज हैं, इतने सारे इवेंट्स हैं. तो उन्होंने कहा पक्का भेजते हैं. मैं बस इंतजार में हूं.
मनारा चोपड़ा की बिग बॉस के घर में मुनव्वर और अनुराग से दोस्ती काफी पॉपुलर रही थी. वहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे संग उनके तकरार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.