18 JUNE 2025
Credit: Instagram
मनारा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया. आज यानी 18 जून को मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
यहां कई करीबी और रिश्तेदार मनारा के पिता को आखिरी विदाई देने पहुंचे. परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा ने भी उनकी अर्थी को कंधा दिया.
वहीं मनारा भी पिता के साथ चलती दिखाई दीं. तेज बारिश में भीगती एक्ट्रेस ने हाथ लगाकर अर्थी को सहारा दिया.
मनारा बेहद भावुक नजर आईं, वहीं उनके पीछे चलती छोटी बहन मिताली भी फूट-फूट कर रोती दिखीं.
मनारा पिता के देहांत की खबर मिलते ही मुंबई वापस लौटी थीं. वो एयरपोर्ट पर हैरान-परेशान नजर आई थीं.
बता दें, रमय राय हांडा दिल्ली हाई कोर्ट में एक वकील थे. वो लंबे समय से मुंबई में अपना इलाज करा रहे थे.
उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे रमन ने 16 जून को आखिरी सांस ली. प्रियंका चोपड़ा ने भी उनकी मौत पर दुख जताते हुए कहा था- आप दिल में रहेंगे फूफाजी.